Surprise Me!

Pope Francis का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस | Breaking News

2025-04-21 6 Dailymotion

नई दिल्ली: कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का सोमवार सुबह 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित उनके निवास स्थान पर हुआ। कैथोलिक चर्च के हेडक्वॉर्टर वेटिकन के मुताबिक स्थानीय समयानुसार आज सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर पोप फ्रांसिस ने आखिरी सांस ली। उनको 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पोप फ्रांसिस लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे।<br /><br />#PopeFrancis #PopeFrancisdies #Vatican #CatholicChurch #PopeFrancis #BuenosAires #CatholicChristianpriest #Christianity

Buy Now on CodeCanyon